डायमंड शेप रियर कैमरे वाला वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, 19990 रु. है कीमत, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा


चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।


वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इसे स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसकी 4500 एमएएच बैटरी 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलता जो वीडियो में शेक और जर्क नहीं आने देता।





    • इसे वीवो ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत देश के सभी बड़े ऑफलाइन-ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

    • वीवो S1 प्रो को ऑफलाइन खरीदने पर ICICI बैंक पर 10% कैशबैक और वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है।

    • ऑनलाइन कस्टमर्स जो 31 जनवरी तक फोन खरीदते हैं को वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी।

    • 31 जनवरी तक फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को जियो की तरफ से 12 हजार रुपए के बेनिफिट्स दिए जाएंगे।




  1. वीवो S1 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन


     





























































    डिस्प्ले साइज6.38 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन) सुपर एमोलेड पंच होल डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस 9.2
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा32MP विद एआई फेस ब्यूटी, एचडीआर, एआई पोर्टेट, लाइटनिंग और ग्रुप सेल्फी
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई (डुअल बैंड), ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी4500 एमएएच विद 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन159.25x75.19x8.68 एमएम
    वजन186.7 ग्राम